जैसलमेर, जनवरी 11 -- राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण में आठ जनवरी को केलावा गांव में एक बैल की नृशंस हत्या के बाद एवं अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ होने के बाद रविवार को पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसको मिलाकर इस मामले में अब तक पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार को पुलिस आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए लेकर गई। इस दौरान अपराह्न चार बजे पोकरण थाने से जय नारायण व्यास सर्किल से होते हुए अस्पताल तक पैदल परेड निकाली। उल्लेखनीय है कि आठ जनवरी को केलावा गांव में सात जनवरी की रात को डेढ़ बजे कुछ अज्ञात बदमाश एक बैल को गाड़ी से बांधकर घसीट रहे थे। इसके बाद जब ग्रामीण सुबह मौके पर पहुंचे तो बैल के अवशेष मिले।
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अभिषेक शिवहरे ने बताया कि इस मामले में वांछित मुजीब, बरकत अली एवं बासित खान को आज पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इससे पहले नौ जनवरी को गफ्फार खां (55), मुराद अली (24) और मोहम्मद शरीफ उर्फ कालू (23) को गिरफ्तार किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित