नयी दिल्ली , दिसंबर 05 -- लोकसभा में शुक्रवार को अवैध बालू खनन से होने वाले नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गयी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के सांसद सुदामा प्रसाद ने शून्यकाल में बिहार में चल रह अवैध बालू खनन का मुद्दा उठाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू खनन के कारण मध्य बिहार के पांच छह जिलों में नदियों के किनारे बसे गांवों पानी का जलस्तर नीचे चला गया है और हैंडपंप काम नहीं कर रहा है जिससे लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अवैध बालू खनन पर रोक लगाना चाहिए।
कांग्रेस के डॉ मोहम्मद जावेद ने 'उम्मीद' पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण कराने की तिथि को छह महीने तक बढाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों को पंजीकृत कराने की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक सिर्फ तीस प्रतिशत ही वक्फ संपत्तियों को पंजीकृत किया गया है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिए कि एक एक वक्फ संपत्ति पोर्टल पर पंजीकृत हो।
समाजवाजी पार्टी के धर्मेन्द्र ने उत्तर प्रदेश में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों का मामला उठाया तथा उनका मानदेय बढाने की सरकार से मांग की ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित