अलवर , जनवरी 10 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ उपखंड के सकट ग्राम स्थित बारां का बास में शुक्रवार देर रात अवैध बजरी परिवहन करके ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली ने तीन बकरियां को कुचलकर मार दिया और एक मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए घर के अंदर घुस गया।
ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम बसवा थाने का पुलिस दल बसवा (दौसा) क्षेत्र से अवैध बजरी लेकर जारही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर रहा था। इसी दौरान टहला क्षेत्र में ट्रैक्टर ने तीन बकरियों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। एक मकान का डंडा तोड़कर ट्रैक्टर अंदर घुस गया। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर थानाधिकारी टहला मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाया गया। पुलिस थाना बसवा में मामला दर्ज किया जा रहा है।
उधर, सूत्रों ने बताया कि इस घटना में एक बालक और एक महिला घायल हो गये, जबकि रास्ते के पास अलाव जलाकर बैठे ग्रामीण बाल-बाल बच गये। दूसरी ओर बसवा पुलिस इस ट्रैक्टर-ट्राली का पीछा कर रही थी। इसे रोकने के लिए खुद बांदीकुई के पुलिस उपाधीक्षक ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ गये और चालक के पास ही थे, उसके बावजूद भी चालक भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले रखा है औरवे नुकसान का मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित