हैदराबाद , अक्टूबर 09 -- तेलंगाना में अवैध रूप से रह रहे और नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल एक नाइजीरियाई नागरिक को पुलिस ने गुरुवार को निर्वासित कर दिया।

विश्वसनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, हैदराबाद नारकोटिक एन्फोर्समेंट (एच-न्यू) विंग ने देश में अधिक समय तक रहने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने के लिए नाइजीरिया के अनाम्बरा राज्य के मूल निवासी ओनुओराह सोलोमन चिबुएज़ (46) को हिरासत में लेने के बाद उसके देश भेज दिया।

पुलिस के अनुसार चिबुएज़ वैध मेडिकल वीज़ा पर 14 अगस्त 2014 को भारत आया था और इसकी वैधता 23 सितंबर 2014 थी। वह 2016 में अपने वीज़ा और पासपोर्ट की समाप्ति के बाद भी यहां अवैध रूप से रह रहा था। जांच से पता चला कि चिबुएज़ इससे पहले दिल्ली और बेंगलुरु में रेस्तरां में काम कर चुका है। वह सितंबर 2024 में हैदराबाद चला गया और अट्टापुर इलाके में रहने लगा। उसने पुणे और मुंबई से गांजा खरीदकर इसे हैदराबाद में ऊंचे दामों पर बेचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित