खरगोन , अक्टूबर 17 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने भिंड निवासी दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा अवैध रूप से हथियार बनाने की एक फैक्ट्री का पता किया गया है।

निमाड़ रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गोगावा थाना क्षेत्र के अदलपुरा बीतनेरा रोड पर घेराबंदी कर दो लोगों को हिरासत में लिया। उनके पास से अवैध रूप से निर्मित 11 देसी पिस्तौल और तीन जिंदा राउंड मिले। उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक भिंड के लहार जिले का कृष्णा कुशवाह है जबकि एक अन्य आरोपी नाबालिग है।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गोगावा थाना क्षेत्र के सिगनूर निवासी एक सिकलीगर से उक्त हथियार खरीदे हैं, और वह अपने क्षेत्र में अपराध के लिए इसका प्रयोग करने वाले थे।

खरगोन पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि कृष्णा के विरुद्ध भिंड जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सात गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित