पटना , अक्टूबर 16 -- दीपावली को लेकर पटना जिला प्रशासन ने अवैध पटाखों की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने के लिये कमर कस ली है।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि धावा दलों को पूरी तरह सक्रिय किया जाये और गैरकानूनी रूप से पटाखों की बिक्री या भंडारण करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाये।
प्रशासन ने निर्देश दिया है कि सभी अनुमंडल क्षेत्र में अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर सघन छापेमारी की जाये ताकि अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त किया जा सके। विशेष रूप से स्कूल, भीड़भाड़ वाले बाजार, रिहायशी इलाकों और गोदामों पर निगरानी बढ़ाने की बात कही गई है।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे माननीय न्यायालय और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से पटाखों के संबंध में जारी निर्देशों और आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। कोई भी अधिकारी या दुकानदार इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उस पर सुसंगत धाराओं में सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दो टूक शब्दों में कहा है कि किसी भी नियम या अधिनियम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार, वितरक या व्यापारी अवैध पटाखों की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध पटाखों की खरीद-बिक्री से दूर रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें और सुरक्षित व प्रदूषण रहित दीपावली मनाने में सहयोग करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित