बैतूल , अक्टूबर 18 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दीपावली त्योहार पर पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के निर्देश पर अवैध पटाखों के भंडारण पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने बिना लाइसेंस के पटाखा सामग्री बेचने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सुनील लाटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्थानीय गोदाम में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि गोदाम संचालक मोहम्मद हारून कुरैशी (62) किराना सामान के बीच पटाखे रख कर बेच रहा है। जब पुलिस ने लाइसेंस या अनुमति पत्र मांगा तो आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसके पास से कुल 35 किलोग्राम पटाखा सामग्री जब्त की। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित