लखनऊ , नवम्बर 14 -- लखनऊ में चोरी-छुपे हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को प्रवर्तन व्यवस्था में व्यापक सुधार लागू किया है।

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि अब प्रवर्तन में तैनात सभी अभियंताओं और सुपरवाइजरों को 'दैनिक प्रवर्तन डायरी' रखना अनिवार्य होगा। जिसमें फील्ड पर किए गए हर निरीक्षण और कार्रवाई का विस्तृत ब्योरा दर्ज किया जाएगा।

श्री कुमार ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत रिपोर्टिंग अधिकारी स्वयं डायरी में दर्ज स्थानों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि केवल संतोषजनक कार्रवाई पर ही संबंधित अधिकारी का वेतन जारी करने की संस्तुति दी जाएगी, अन्यथा लापरवाही की स्थिति में वेतन रोका जाएगा। यह प्रणाली फील्ड कार्रवाई को पारदर्शी, जवाबदेह और परिणाम आधारित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इसको लेकर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अभियंता सहित सुपरवाइजर के प्रतिदिन के टारगेट भी तय कर दिए हैं। जिसमे सुपरवाइजर को प्रतिदिन 8-10 स्थलों का निरीक्षण करना होगा। इसी तरह अवर अभियंता (जेई) सुपरवाइजर द्वारा किए गए निरीक्षण की निगरानी करेंगे और 5 अतिरिक्त स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दर्ज करेंगे।वहीं सहायक अभियंता (एई) जेई द्वारा चिन्हित 30 प्रतिशत स्थलों का स्वयं निरीक्षण करेंगे और 2 नए स्थलों का दौरा कर प्रवर्तन डायरी में विवरण लिखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित