देहरादून , नवम्बर 06, -- उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और देहरादून जिले के थाना विकासनगर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गुरुवार को अवैध चरस सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपए आंकी गयी है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर आज सुबह एएनटीएफ तथा थाना विकासनगर पुलिस के संयुक्त अभियान में यह तस्कर अवैध चरस सहित पकड़े गए हैं। जिनकी पहचान दिनेश (26) निवासी ग्राम जिसऊ घराना, तहसील कालसी जनपद देहरादून, कुन्दन चौहान (25) और पंकज (25) दोनों निवासी ग्राम सूर्यो तहसील कालसी जिला देहरादून के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इनके पास से कुल 1.505 किग्रा चरस बरामद हुई । यह तीनों एक वाहन पर सवार थे। उन्होंने अभियुक्तों के हवाले से बताया कि वे यह चरस पहाड़ी क्षेत्र से सस्ते दामों में लाकर तथा विकास नगर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित