जशपुर , जनवरी 07 -- छत्तीसगढ़ में धान खरीद के मौसम में सीमावर्ती राज्यों से अनधिकृत धान परिवहन रोकने के लिए जशपुर पुलिस ने दो ट्रकों से 160 क्विंटल धान जब्त किया है। यह कार्रवाई पिछले कुछ महीनों में राज्य में अवैध तरीके से धान की आवाजाही पर अंकुश लगाने की प्रशासन की व्यापक मुहिम का हिस्सा है।
पुलिस ने बताया कि आरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम केतार के पास मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह लगभग पांच बजे पुलिस की गश्ती टीम ने दो संदिग्ध ट्रकों को रोका। तलाशी में प्रत्येक ट्रक से 200-200 बोरियों में कुल 400 बोरी धान बरामद हुआ। ड्राइवर लोमन साहू (धमतरी) और चंद्र प्रकाश सोनवानी (बिलासपुर) से जब धान के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने पूछताछ में बताया कि धान झारखंड से लादकर जशपुर लाया जा रहा था। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत लगभग 3.68 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने जब्त माल के साथ संबंधित मामला आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित