बीजापुर , नवम्बर 17 -- त्तीसगढ के बीजापुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही प्रशासन अवैध भंडारण और बाहरी धान की आवक पर लगातार निगरानी रख रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जैतालूर क्षेत्र में एक थोक व्यापारी के घर एवं गोदाम पर की गई जांच में अवैध धान भंडारण का मामला सामने आया।
सोमवार को जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, मंडी विभाग और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान तारा देवी जायसवाल के गोदाम से 29 कट्टा यानी लगभग 12 क्विंटल धान बरामद किया, जिसकी स्टॉक रजिस्टर में कोई प्रविष्टि नहीं थी। दस्तावेजों और स्टॉक में स्पष्ट विसंगतियां मिलने पर विभाग ने मौके पर ही पूरा धान जप्त कर कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि कृषि उपज का बिना स्टॉक इंट्री भंडारण न केवल मंडी अधिनियम का उल्लंघन है बल्कि समर्थन मूल्य खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने वाला गंभीर मामला भी है। टीम ने व्यापारी को चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसी गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने जिले के व्यापारियों, किसानों और परिवहनकर्ताओं से स्पष्ट अपील की है कि नियमों का पालन करते हुए ही खरीद-बिक्री और भंडारण की प्रक्रिया करें, ताकि समर्थन मूल्य योजना का लाभ सिर्फ वास्तविक और पंजीकृत किसानों तक पहुंचे।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि सीमाई क्षेत्रों और बाजारों में जांच अभियान आगे और तेज किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि बाहरी धान की अवैध आवक रोकना और अवैध भंडारण पर अंकुश लगाना खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जरूरी है, इसलिए निगरानी और सख्त कार्रवाई दोनों जारी रहेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित