जशपुर , दिसंबर 24 -- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के बीच सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर खपाने की कोशिशों पर जशपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए थाना लोदाम क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 26 क्विंटल अवैध धान जब्त करते हुए एक पिकअप वाहन को पकड़कर जिला प्रशासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा है। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 59 हजार 800 रुपये बताई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से बुधवार को मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब आठ बजे लोदाम थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रूपसेरा पतराटोली के ग्रामीण मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा सूमो पिकअप वाहन झारखंड से अवैध धान लेकर छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 65 बोरियों में कुल 26 क्विंटल धान बरामद किया गया।
पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम सचिन गोप बताया। वह झारखंड के गुमला जिले के प्रेमनगर का रहने वाला है। चालक ने धान को चैनपुर से जशपुर लाने की बात स्वीकार की, हालांकि वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने धान सहित वाहन को जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा और आरक्षक हेमंत कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सरहदी मार्गों पर निगरानी और पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक सात ट्रक, 20 पिकअप और दो ट्रैक्टरों से कुल 1742 क्विंटल अवैध धान पकड़ा जा चुका है। पुलिस के अनुसार, धान कोचियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित