हरिद्वार/लक्सर/ , नवंबर 08 -- उत्तराखंड में अपराध और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी पूर्व में भी अवैध असलहा रखने के आरोप में जेल जा चुका है।

प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम ने शनिवार क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ उर्फ आनंद पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा कला, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित