टिहरी, दिसंबर 27 -- उत्तराखंड में टिहरी जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार सुबह चम्बा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अवैध चरस तस्करी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त केदार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर जनपद भर में नशे के कारोबार से जुड़े अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना चम्बा मे एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

लगातार सुरागरसी और पतारसी के बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त केदार सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम थेराणी, पोस्ट ऑफिस कांसी, थाना छाम, टिहरी गढ़वाल को पुरोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्त वर्तमान में चिनियाली सौड़, सुलीठांग, गंगोत्री हाईवे, वार्ड संख्या-02, थाना धरासू, जनपद उत्तरकाशी में निवास कर रहा थापुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है जिसके बाद कोर्ट मे पेश किया जायेगा। टिहरी पुलिस ने कहा कि जनपद में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित