भोपाल , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा राज्यभर में अवैध गौवंश तस्करी, पशु क्रूरता और अवैध मवेशी परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन और जिला पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई के तहत नवंबर माह में अब तक कुल 38 गौवंश और 40 अन्य पशु मुक्त कराए गए हैं।
भोपाल में थाना ईटखेड़ी पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन से वध हेतु ले जाए जा रहे आठ गौवंशों को मुक्त कराया। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और दो वाहन जब्त किए गए। मुक्त कराए गए गौवंशों को सुरक्षित गौशाला में रखा गया है।
वही बुरहानपुर जिले में थाना कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 20 गौवंश जब्त किए। सभी गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। जबकि बैतूल जिले के थाना आठनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में दस गौवंशों को मुक्त कराया और एक पिकअप वाहन जब्त किया।
तो सतना जिले के थाना नागौद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 37 पशु (24 भैंस, 12 पड़वा और एक पड़िया) अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे थे। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और करीब आठ लाख रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की। वही अशोकनगर जिले के थाना नईसरांय पुलिस ने पशु चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई दो भैंसें और एक पड़ेरू बरामद किया। साथ ही चोरी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन भी जब्त किया गया।
दरआसल मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष अभियान प्रदेश में गौवंश संरक्षण, पशु क्रूरता की रोकथाम और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित