बड़वानी , नवम्बर 13 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वध के लिए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 52 गोवंशों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सेंधवा के एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बालसमुद पुलिस चौकी ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें क्रूरता पूर्वक भरे हुए 52 गोवंश मिले।

पुलिस ने शाजापुर निवासी राजू चौकसे और सारंगपुर निवासी इरफान खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने ट्रक फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति से किराए पर ली थी। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी गोवंश के अवैध परिवहन के मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित