सुकमा , नवंबर 05 -- छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के थाना कोन्टा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर 16.300 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया , जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1,63,000 रुपये आंकी गई हैपुलिस ने आज बताया कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा क्षेत्र में की गई।
इस ऑपरेशन को पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह और अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोन्टा रजत नाग के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि उड़ीसा के कालीमेला क्षेत्र से दो व्यक्ति गांजा लेकर कोन्टा बस स्टैंड होते हुए हैदराबाद जाने वाली बस का इंतजार कर रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोन्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कोन्टा बस स्टैंड और छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा स्थित चिरमूड़ इलाके में सघन चेकिंग शुरू की। चेकिंग को देखकर दो संदिग्ध व्यक्तियों ने अपने बैग फेंककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद रसूलबाबा (23) और टी. मोहन राव (22) बताए गए हैं, दोनों तेलंगाना के निवासी हैं। पुलिस द्वारा उनके बैग की तलाशी लेने पर 16.300 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने थाना कोन्टा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि जिले में नशा मुक्ति अभियान को लगातार जारी रखते हुए ऐसी कार्रवाइयां की जाती रहेंगी। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित