एमसीबी/चिरमिरी , अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ के चिरमिरी थाना क्षेत्र में नए थाना प्रभारी विजय सिंह के कमान संभालते ही पुलिस ने अवैध गांजा, शराब और सट्टा का कारोबार चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के तहत 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर एक जुलूस निकाला गया और उन्हें सार्वजनिक रूप से परेड कराया गया।

इस दौरान 'नशा का कारोबार करना अपराध है' और 'पुलिस हमारी बाप है' जैसे नारे लगवाए गए। इस कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों ने सराहा है और कहा है कि इससे अपराधियों में डर का माहौल बनेगा।

थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि चिरमिरी क्षेत्र में नशीली दवाएं, इंजेक्शन, शराब, गांजा और सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर पुलिस पूरी शक्ति के साथ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा,"हमने पुराने रिकॉर्ड के आधार पर कार्रवाई शुरू की है और इन 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।"उन्होंने आगे कहा,"चिरमिरी क्षेत्र को इन अवैध गतिविधियों से मुक्त कराना हमारी प्राथमिकता है। हम ऐसे सभी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेंगे जो कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करते हैं।"इस कार्रवाई के बाद से चिरमिरी थाना क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति पुलिस की गंभीरता स्पष्ट दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित