हरिद्वार , अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की।

प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलेमपुर क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध मिट्टी-रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक आज़म अवैध खनन की मिट्टी लेकर जा रहा था। इस बीच चेकिंग के दौरान उसे धर दबोचा और वाहन को मौके पर ही कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया।

इस मामले की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को भेज दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित