उदयपुर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में उदयपुर में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करके करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बुधवार को बताया कि आज संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा उदयपुर जिले की घासा तहसील के बिकरणी ग्राम में खनिज चिनाई का पत्थर का करीब 20 टन अवैध खनन का मामला पाया गया। इस पर संचालक से एक लाख नौ हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मावली के फतहनगर ग्राम में अवैध खनिज से लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया, जिससे 31 हजार 150 रुपये की वसूली की गई। वहीं ऋषभदेव क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करके एक ट्रैक्टर में चार टन चिनाई का पत्थर बरामद किया गया। इसके अलावा घासा क्षेत्र में ईंट भट्टे पर भी कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित