पटना , जनवरी 05 -- बिहार खान एवं भूतत्व विभाग ने दिसंबर में अवैध परिवहन में संलिप्त 574 वाहनों को जब्त किया है।
बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से राज्य भर में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। दिसम्बर में पूरे राज्य में विभाग द्वारा कुल 4,582 जगहों पर छापेमारी हुई, जिसमें सर्वाधिक 331 छापेमारी औरंगाबाद में की गई। इस माह अवैध परिवहन में संलिप्त 574 वाहनों को जब्त किया गया। एक माह में कुल 248 प्राथमिकियां दर्ज हुईं जिसमें सर्वाधिक 15 गिरफ्तारियां पटना में हुई।
खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कुशल प्रबंधन एवं नियमित अनुश्रवण के फलस्वरूप खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा दिसंबर 2025 तक के वार्षिक राजस्व लक्ष्य के मुकाबले 102 प्रतिशत राजस्व हासिल किया गया है।
उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आमजन से अपील की है कि अवैध खनन, परिवहन अथवा भंडारण से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि की सूचना खान एवं भू-तत्व विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर 0612-2215360, 94722 38821, 94731 91437 अथवा 9031035247 पर दें, जिससे समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संसाधनों का उपयोग केवल विधिसम्मत, पारदर्शी एवं जनहित में सुनिश्चित किया जाएगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में अवैध खनन और ओवरलोडिंग जैसे कार्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग द्वारा सभी जिलों के खनन पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस भी घाट पर अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो, वहां त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें आती हैं, तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी की भूमिका की भी समीक्षा कर उच्च स्तरीय अधिकारियों को सूचित किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक संलिप्तता की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित