चंडीगढ़ , अक्टूबर 07 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय चंडीगढ़ में एक "चार्जशीट " जारी कर राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) पर अवैध खनन, बाढ़ कुप्रबंधन और 12,500 करोड़ रुपये के राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) घोटाले का आरोप लगाया है।
श्री शर्मा ने कहा, "बार-बार चेतावनियों, विशेषज्ञों की रिपोर्टों और केंद्र द्वारा कई हजार करोड़ दिए जाने के बावजूद पंजाब सरकार अपने लोगों की रक्षा करने या प्रभावी ढंग से सहायता देने में बुरी तरह नाकाम रही।" इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बिक्रम सिंह चीमा, डॉ. सुभाष शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 2023 की बाढ़ से कोई सबक नहीं लिया गया। "न तो कोई जांच पूरी हुई और न ही अहम सिफारिशों को लागू किया गया। मौसम विभाग की शुरुआती चेतावनियों के बावजूद आप सरकार ने बचाव के लिए ठोस कदम नही लिए । मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य से बाहर दौरों में व्यस्त थे, जबकि पंजाब बाड़ से डूब रहा था।"भाजपा नेता ने नदियों के तटबंध, हेडवर्क्स और नदियों की भयावह बदइंतजामी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "कई रिपोर्टों ने पंजाब की नदियों पर 133 संवेदनशील बिंदुओं की पहचान की थी। तात्कालिक कदम उठाने की बजाय सरकार ने नदियों के किनारे अवैध खनन को बढ़ावा दिया, जिससे तटबंध कमजोर हुए और बड़े पैमाने पर टूट गए।"श्री शर्मा ने कहा, "माधोपुर फ्लडगेट, जिनकी खराब हालत के बावजूद झूठे रूप में 'सुरक्षित' बताया गया, के गिरने से पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर में भयानक तबाही हुई और हजारों परिवार बर्बाद हो गए।" उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पंजाब की आप सरकार को बाढ़ से पहले रोकथाम, बाढ़ के दौरान राहत और बाढ़ के बाद पुनर्वास कार्यों के लिए दिए गए 12,500 करोड़ रुपये एसडीआरएफ को मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने खुर्द पुर्द कर दिए ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित