रूद्रपुर , दिसंबर 18 -- उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा में औषधि नियंत्रक विभाग और पुलिस की ओर से बीती रात को दो अवैध क्लीनिकों पर छापा मारा गया और भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल और दवाइयां पायी गयीं। दोनों क्लीनिकों के विरूद्ध मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ औषधि नियंत्रक नीरज कुमार की अगुवाई में एक टीम ने बीती रात को पुलभट्टा के ग्राम दोपहरिया में अवैध रूप से संचालित दो अवैध क्लीनिकों पर छापा मारा।
इनमें से एक क्लीनिक का स्वामी हर प्रसाद बताया जा रहा है। इस क्लीनिक से 960 कैप्सूल और 7700 प्रतिबंधित टेबलेट पकड़ी गयीं। क्लीनिक का स्वामी मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
इसी प्रकार दूसरे क्लीनिक से भी 3552 कैप्सूल और 580 टेबलेट पकड़ी गयीं। इनमें से कुछ पर बैंच नंबर और मैन्यूफैक्चरिंग तिथि भी नहीं पायी गयीं। बताया जा रहा है कि क्लीनिक मालिक पूरन लाल भी कोई ब्योरा प्रस्तुत नहीं कर पाया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापा मारने वाली टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के अलावा ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत की औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, पूजा जोशी, पूजा रानी और हर्षिता तथा कुमाऊं के विशेष अभियान कार्य बल (एसओटीएफ) और पुलभट्टा की पुलिस उपस्थित रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित