रायगढ़ , नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां खबर कवरेज करने पहुंचे तीन पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया गया।
यह घटना ग्राम कलमी स्थित जिंदल के डंपिंग यार्ड की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पत्रकार दीपेश अग्रवाल, अमित पांडे और विपिन मिश्रा को सूचना मिली थी कि डंपिंग यार्ड में लोहे के अवैध कबाड़ की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है।
सूचना पर तीनों पत्रकार मौके पर पहुंचे और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की। इसी दौरान अचानक पीछे से आए एक ट्रैक्टर चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर तीनों पत्रकार वहां से भागे और कोतरा रोड थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पत्रकारों ने आरोप लगाया कि लाखों के अवैध कबाड़ कारोबार में शामिल लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे सच दिखाने वाले पत्रकारों की जान लेने से भी नहीं डरते।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित