बैतूल , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में अवैध मुरम उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम राजीव कहार के निर्देशन में तहसीलदार और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने जौलखेड़ा क्षेत्र में झांसी की ब्राह्मणी कंपनी के विरुद्ध छापा मारा।
सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से मुरम की खुदाई और परिवहन किया जा रहा है। इस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी, जहां तीन डंपर और एक पोकलेन मशीन अवैध मुरम खनन में संलिप्त पाई गई। टीम को देखते ही पोकलेन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सभी वाहन और मशीन को जब्त कर मुलताई थाना परिसर में रखा गया है।
एसडीएम राजीव कहार ने बताया कि बिना अनुमति मुरम उत्खनन गंभीर अपराध है और यह कार्रवाई शासन के निर्देशों के अनुरूप की गई है। उन्होंने कहा कि "अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में यदि किसी ने भी इस तरह की गतिविधि की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।" प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने टीम की तत्परता की सराहना की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित