पटना , अक्टूबर 03 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में जाना अप्रत्याशित नहीं है और उनके जाने से जदयू के जनधार में कोई फर्क नही पड़ेगा।
श्री प्रसाद ने आज यहां जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी नेतृत्व पहले से ही महसूस कर रहा था कि विधायक संजीव कुमार की गतिविधियाँ जदयू के हक में नही है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनी गई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को गिराने की असफल साजिश में संजीव कुमार का हाथ था। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल संजीव कुमार को पहले से पता था कि जदयू उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पिछले महीने 27 सितंबर को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राजग कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक श्री कुमार की अनुपस्थिति के बावजूद दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन में राजग के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने मिलकर परबत्ता में जीत का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि परबत्ता का राजग सम्मेलन यह साबित करता है कि पार्टी संगठन उस इलाके में संजीव कुमार जैसे अवसरवादियों के बिना भी मजबूत हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों से नीतीश सरकार की लोकप्रियता बनी हुई है और मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने लगातार बड़े और साहसिक फैसले लिए हैं, जिनमे सामाजिक सुरक्षा, पेंशन बढ़ाना, महिलाओं के स्वरोजगार के लिए खातों में वित्तीय सहायता जैसे महत्वाकांक्षी प्रयास शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 50 लाख नौकरियों और रोजगार की व्यवस्था की है और अगले पांच में एक करोड़ नौकरियों और रोजगार का लक्ष्य रखा गया है।
जदयू प्रवक्ता ने राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन के आंकड़ों की सही समझ उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस एवं राजद सरकारों के समय लोग मजबूरी और असुरक्षा के कारण राज्य छोड़ते थे। आज बिहार में 'रिवर्स माइग्रेशन' हो रहा है और लगातार राज्य में रोजगार, निवेश और औद्योगिक विस्तार के अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार जैसे नेताओं के जाने से पार्टी की ताकत और बढ़ेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री श्री कुमार की अगुवाई में राजग की भारी बहुमत से सरकार बनेगी।
इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा एवं पार्टी मीडिया पैनलिस्ट डॉ मधुरेंदु पांडेय भी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित