अयोध्या , नवम्बर 28 -- डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की सत्र 2025-26 स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 02 दिसम्बर से प्रारंभ होगी।

विवि के कुलपति कर्नल डा. बिजेन्द्र सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने बताया कि आवासीय परिसर एवं महावविद्यालयों की स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 02 दिसम्बर से 508 केंद्रों पर शुरू होगी। उन्होंने बताया कि स्नातक की सेमेस्टर परीक्षा 21 जनवरी तक चलेगी एवं परास्नातक की परीक्षा 16 दिसम्बर तक चलेगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परास्नातक तृतीय सेमेस्टर में कुल 51 हजार 224 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के कुल 2 लाख 83 हजार 240 छात्र- छात्राओं की परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए समस्त केंद्राध्यक्षों को सूचित किया जा चुका है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम पृथक से अतिशीघ्र जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित