नोयडा , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन 2 के करो-या-मरो सप्ताह के अंतिम दिन की शुरुआत अवध रामदूत्स के प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ हुई। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अवध रामदूत्स ने पूर्वांचल पैंथर्स को 47-33 से पराजित किया। चूंकि दोनों टीमें पहले ही टॉप-4 की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं, इसलिए यह मुकाबला सम्मान, लय और लीग चरण को सकारात्मक अंदाज में समाप्त करने को लेकर अहम था।

मैच की शुरुआत सतर्कता के साथ हुई, जहां दोनों टीमों ने शुरुआती मिनटों में एक-दूसरे को परखने की कोशिश की। अवध रामदूत्स ने धीरे-धीरे अपनी लय हासिल की, जिसमें कप्तान अभिमन्यु रघुवंशी की भूमिका अहम रही। उनकी सटीक और तेज रेड्स ने लगातार पूर्वांचल की डिफेंस को परेशान किया। वहीं दूसरी ओर, अवध की रक्षात्मक इकाई ने भी मजबूती दिखाई और समय पर किए गए टैकल्स के जरिए पूर्वांचल के स्कोरिंग मौकों को सीमित रखा।

पहले हाफ का निर्णायक मोड़ तब आया, जब अवध रामदूत्स ने अपनी डिफेंस को और सख्त किया और पूर्वांचल पैंथर्स को ऑल-आउट कर स्कोरबोर्ड पर बड़ा अंतर बना लिया। इसी बढ़त को आगे बढ़ाते हुए अवध ने हाफटाइम से पहले एक और ऑल-आउट किया, जिससे उनकी बढ़त 20 अंकों तक पहुंच गई और मुकाबले पर उनका पूरा नियंत्रण हो गया।

दूसरे हाफ में पूर्वांचल पैंथर्स ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया और अवध रामदूत्स को एक बार ऑल-आउट कर वापसी की हल्की उम्मीद जगाई। हालांकि, शुरुआती नुकसान इतना बड़ा था कि उसकी भरपाई संभव नहीं हो सकी। अवध ने संयम के साथ खेल की गति को नियंत्रित किया और पूर्वांचल को किसी भी तरह का निरंतर दबाव बनाने का मौका नहीं दिया।

रेडर्स के लगातार अंक जुटाने और डिफेंस के अहम क्षणों में मजबूत बने रहने के दम पर अवध रामदूत्स ने 47-33 की आरामदायक जीत दर्ज़ की और अपने लीग अभियान का समापन शानदार अंदाज में किया।

दिन 16 के अन्य मुकाबलों में गंगा किंग्स ऑफ़ मिर्ज़ापुर का सामना संगम चैलेंजर्स से हुआ, लखनऊ लायंस ने ग़ज़ब गाज़ियाबाद से भिड़ंत की, जबकि अलीगढ़ टाइगर्स और ब्रिज स्टार्स आमने-सामने रहे। ये सभी मुकाबले टॉप-4 की अंतिम तस्वीर तय करने में निर्णायक साबित हुए, क्योंकि सीजन 2 अब नॉकआउट चरण में प्रवेश कर चुका है। लीग प्रारूप के अनुसार, तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान की टीम से भिड़ेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। इन मुकाबलों के विजेता उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन 2 की ट्रॉफी के लिए फाइनल में भिड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित