बैतूल , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिला स्वास्थ्य विभाग ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलकर एक नवजात की जान बचाई।

शाहपुर निवासी आदिवासी संजय कुमार इवने के डेढ़ महीने के पुत्र अद्विक इवने के हृदय ऑपरेशन के लिए 2 लाख 75 हजार रुपए की राशि तत्काल स्वीकृत की गई। बच्चे को जन्म के कुछ दिनों बाद ही सांस लेने में दिक्कत और तेज धड़कन की समस्या होने लगी। नागपुर में हुई ईको जांच में पता चला कि बच्चे को गंभीर हृदय रोग है। परिवार ने रायपुर के सत्य सांई अस्पताल में निःशुल्क इलाज का प्रयास किया, लेकिन सर्दी-खांसी के कारण जांच नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित