काहिरा , अक्टूबर 08 -- मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने गाजा में युद्ध समाप्त करने के संभावित समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लेने के लिये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मिस्र आने का निमंत्रण दिया है। इजिप्ट टुडे ने यह जानकारी बुधवार को दी।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति सीसी ने यह पहल ऐसे समय की है जब मिस्र सोमवार से हमास और इजरायल के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों के बीच गहन वार्ता की मेजबानी कर रहा है जिसका उद्देश्य राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा प्रस्तावित शांति योजना के तहत गाजा में युद्ध को समाप्त करना है।
श्री ट्रम्प के दामाद जेरेड कुशनर और अमेरिका के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ बुधवार को वार्ता में शामिल हुए। मिस्र के जनरल इंटेलिजेंस सर्विसेज के प्रमुख मेजर जनरल हसन रशद और उनके तुर्की समकक्ष इब्राहिम कालिन, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी इस वार्ता का हिस्सा होंगे।
बुधवार को पुलिस अकादमी में एक स्नातक समारोह में श्री सिसी ने " श्री ट्रम्प के "वर्तमान दौर की वार्ता में युद्ध समाप्ति करने के वास्तविक दृढ़ संकल्प" के प्रति गहरा सम्मान एवं प्रशंसा व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित