अल्मोड़ा , नवम्बर 25 -- उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने सल्ट थाना के अंतर्गत एक स्कूल के पास मिले विस्फोटक सामग्री मामले का मंगलवार को खुलासा किया। इस मामले में सड़क निर्माण करने वाले एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सल्ट तहसील के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के पास झाड़ियों से 20 नवम्बर को 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं।
विद्यालय के छात्रों की नजर जब उन पर पड़ी तो विद्यालय के प्राधानाचार्य की ओर से सल्ट पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सल्ट पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
भारी मात्रा में विस्फोटक के चलते पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी। रानीखेत के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विमल प्रसाद के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में बम निरोधक दस्ते, खोजी स्वान के साथ ही पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी शामिल किया गया।
आखिरकार जांच के बाद आज पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार बिष्ट निवासी गरसारी थाना पाटी, चंपावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने वर्ष 2016-17 में क्षेत्र में तीन किमी सड़क का निर्माण किया था।
वर्ष 2018 में पहाड़ी को तोड़ने के लिये उसके पार्टनर लवी ने इन छड़ों को उपलब्ध कराया। आरोपी ने बताया कि वह यहां कमरा लेकर रहता था। जब कई वर्षों तक उसने कमरा खाली नहीं किया तो जून 2025 में मकान मालिक हिम्मत सिंह ने कमरे का ताला तोड़ कर उसे अपने कब्जे में ले लिया और कमरे में मौजूद सामाग्री को झाड़ियों में फेंकवा दिया। मकान मालिक को तब जिलेटिन छड़ों के संदर्भ में जानकारी नहीं थी। पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस खुलासा के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित