अल्मोड़ा , जनवरी 05 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा पुलिस ने सोमवार को भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के अनुसार आज सुबह सल्ट थाना प्रभारी कश्मीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की ओर से नैल तिराहा पर वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान सराईखेत की ओर से आ रही कार को रोका और जांच की गयी तो उसमें लगभग 52 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वाहन में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। बरामद गांजा की कीमत 13 लाख रुपये आंकी गयी है।
गिरफ्तार आरोपियों में विशाल सिंह निासी शिव बिहार कालोनी, चिल्किया, थाना रामनगर, नैनीताल, मो. अनस निवासी तेलीपुरा बड़ी मस्जिद के पास रामनगर, और मो. हासिम निवासी तेलीपुरा, रामनगर शामिल हैं।
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी बरामद गांजा को सराईखेत क्षेत्र से खरीद कर लाये हैं जिसे ऊंचे दामों में बेचने के लिये रामनगर ले जाया जा रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित