अल्मोड़ा , अक्टूबर 09 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शुक्रवार से तीन दिवसीय अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल (महोत्सव) शुरू होगा।
इसमें 40 से अधिक सत्र आयोजित होंगे। महोत्सव में पद्मश्री डॉ. ललित पांडेय समेत देश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, कहानीकार और प्रकाशक भाग लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फाग दर्शन और होली गीत का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में हिंदी प्रकाशन को प्रोत्साहित करने वाले हिंदी युग्म प्रकाशन के संस्थापक एवं मुख्य संपादक शैलेश भारतवासी और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल के साथ विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिंदी लेखन को बढ़ावा देने के लिए रोड मैप पर चर्चा भी की जाएगी। महोत्सव में साहित्य और संस्कृति के प्रेमियों के लिए विविध सत्रों के माध्यम से संवाद और ज्ञानवर्धन के अवसर उपलब्ध होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित