अल्मोड़ा/नैनीताल , नवंबर 22 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मिली जिलेटिन की 161 छड़ों के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेंद्र पिंचा ने बताया कि इस मामले की तह तक जाने के लिए चार टीमों को लगाया गया है। सीओ ने इस मामले की खुद कमान संभाली है। उन्होंने कहा कि वह भी मौके पर मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि सामान्यतः इन छड़ों का प्रयोग सड़क निर्माण कार्यों में पत्थर तोड़ने के लिए किया जाता है।बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वायड टीमों को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही सैंपल एकत्र किये जा रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये छड़ें यहां कैसे पहुंची।

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही किसी सड़क का निर्माण तो नहीं हुआ है।

यहां बता दें कि सल्ट तहसील के डबरा गांव के जंगल स जिलेटिन की 161 छड़ें मिली थीं। ये छड़ें झाड़ियों में छिपा कर रखी गई थीं। छात्रों को यह छड़ें झाड़ियों में दिखाई दीं।

स्थानीय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सल्ट पुलिस को गुरुवार को इसकी सूचना को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित