अल्मोड़ा/नैनीताल22 नवंबर(वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जिलेटिन की 161 छड़े बरामद हुई है। पुलिस ने इन छड़ों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी देवेंद्र पिंचा शुक्रवार देर रात बताया कि सल्ट तहसील के डबरा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा थाना सल्ट को सूचना को दी गई कि विद्यार्थियों को खेलते वक्त स्कूल के पास झाड़ियों में कुछ संदिग्ध चींज दिखाई दीं।
सल्ट पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया। घटनास्थल से कुल 161 जिलेटिन की रॉड बरामद हुई। बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड टीमों को मौके पर बुलाया गया। साथ ही सैंपल एकत्र किए गए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना सल्ट में अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। प्रकरण में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पता लगा रही है कि जिलेटिन की रॉड यहां कैसे पहुंची और किसके द्वारा लाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच की जा रही है। सामान्यतः जिलेटिन की रॉड सड़क निर्माण कार्यों में पत्थर तोड़ने के काम में लाई जाती है। इस घटना से लोग दहशत में आ गए। लोगों में तरह तरह की अफवाह फैलने लगी।
एसएसपी ने लोगों से अपील की कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उससे अवगत कराया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित