अल्मोड़ा , दिसंबर 02 -- उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने कार का शीशा तोड़ कर लैपटॉप और एक मोबाइल फोन चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने इस मामले का खुलासा करते हुए आज बताया कि सोमवार को अमित शा बाड़ी बगीचा, अल्मोड़ा निवासी अमित साह की ओर से एक तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि सुनीता होटल के पास खड़ी उसकी कार से दो लैपटॉप, मोबाइल फोन और चश्मा चोरी कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित