अल्मोड़ा/नैनीताल , अक्टूबर 28 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को आठ लाख से अधिक मूल्य के लगभग 33 किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा के अनुसार ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत भतरौजखान के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में आज तड़के भिकियासैंण चौकी के पास वाहनों की जांच की जा रही थी।

इसी दौरान पिंकअप संख्या यूके 06 सीबी 7518 को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो 32.910 किग्रा गांजा बरामद हुआ। दोनों वाहन सवारों राजा निवासी डीएवी स्कूल बेरिया रोड, बाजपुर उधमसिंह नगर और मलकीत सिंह निवासी वार्ड नंबर-1, कुमाऊं कालोनी, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के खिलाफ भतरौजखान थाना में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 8, 20 और 60 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया गया है। आरोपी बरामद गांजा को सराईखेत से लेकर आये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित