अल्मोड़ा/नैनीताल , अक्टूबर 25 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में लंबे विवाद के बाद अस्पतालों से मरीजों को रेफर किये जाने वाले मामलों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी (डीएम) अंशुल सिंह ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी ऐसे मामलों का गहराई से समीक्षा करेगी।
डीएम सिंह के अनुसार जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत रेफर किये जा रहे प्रकरणों के कारणों की समय-समय पर समीक्षा के लिए जनपद स्तर पर रेफरल निगरानी समिति गठित की गयी है जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) सदस्य सचिव, प्राचार्य सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कालेज एवं शोध संस्थान सदस्य, प्रमुख चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय सदस्य, प्रमुख चिकित्साधीक्षक गो0सि0मा0 नागरिक चिकित्सालय रानीखेत सदस्य तथा समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी सदस्य नामित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि गठित समिति विभिन्न चिकित्सालयों से रेफरल प्रकरणों की प्रत्येक माह के द्वितीय बुधवार को समीक्षा करेगी। अवकाश होने की स्थिति में इसके दूसरे दिन समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि जनपद के समस्त चिकित्सालयों से रेफरल से सम्बन्धित समस्त मामलों की विस्तृत सूचना प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी बैठक में ऑनलाइन प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित