अल्मोड़ा, सितंबर 27 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अगले महीने तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रामजी शरण शर्मा ने कहा कि आगामी 10 से 12 अक्टूबर तक लिट फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। अल्मोड़ा शहर में ऐसे आयोजन होना गर्व की बात है। इन आयोजनों के माध्यम से लोगों को यहां की कला एवं संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा तथा इससे अल्मोड़ा की पहचान भी बढ़ेगी।
सीडीओ ने कहा कि इस फेस्ट में नामी हस्तियों के आने की संभावना है। इससे अल्मोड़ा जिले के पर्यटन को भी पंख लगेंगे तथा आर्थिकी में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि तैयारियां शुरू कर दी गई है।
ग्रीन हिल्स सोसाइटी के सौजन्य से अल्मोड़ा के मल्ला महल में होने वाले इस लिट फेस्ट में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, कला एवं साहित्य आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे तथा वैश्विक परिवेश से संबंधित आधुनिक मुद्दों पर तार्किक विमर्श किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित