बेलग्रेड , अक्टूबर 18 -- सर्बिया फुटबॉल एसोसिएशन (एफएसएस) ने विश्व कप क्वालीफायर में अल्बानिया से 1-0 से हार के बाद राष्ट्रीय टीम के कोच ड्रैगन 'पिक्सी' स्टोजकोविच को बर्खास्त कर दिया है।
एफएसएस ने बताया कि स्टारा पाजोवा में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान आपसी सहमति से स्टोजकोविच और उनके कोचिंग स्टाफ का चार साल का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला लिया गया। अल्बानिया से हार के बाद इस सर्बिया टीम का अभियान लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।
नवंबर में लंदन में इंग्लैंड और सर्बिया के लेस्कोवाक में लातविया के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर से पहले एक नए मैनेजर की नियुक्ति की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित