फिरोजाबाद , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी योगेंद्र उपाध्याय ने शुक्रवार को जिले की योजना समिति की बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा कर विकास को आगे बढ़ाने और लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए ।
श्री उपाध्याय ने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिलना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि योजनाओं की प्रगति संतोषजनक है। मोदी और योगी के द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं आम नागरिकों के हित के लिए जारी की गई है इस प्रकार की योजनाएं आज तक किसी भी सरकार द्वारा जारी नहीं की गई, जिसका लाभ बिना भेदभाव के देश और प्रदेश की जनता को मिल रहा है।
उन्होने कहा कि जो लोग अल्पसंख्यकों के ऊपर सरकार के द्वारा उत्पीडन करने की बात कर रहे हैं, सरकार किसी भी प्रकार का किसी के साथ भेदभाव नही कर रही है। ऐसी बात वहीं लोग कर रहे हैं जिनकी मानसिकता देशद्रोही की बनी हुई है। राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है जाने के जवाब में होने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की बात किस मुंह से कर सकते हैं जो व्यक्ति स्वयं परिवार तंत्र से जुड़ा हुआ हो वह लोकतंत्र की परिभाषा क्या बता सकता है।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यों का निष्पादन करते हुए उनके फोन भी उठाई जाए। आइ जी आर एस के संबंध में लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए निर्देश दिए। विशेष रूप से उन्होंने आव गंगा और सेगर नदी के पुनरुद्धार की सराहना करते हुए कहा इसका लाभ किसानो और ग्रामीणों को मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित