अलवर , नवम्बर 11 -- राजस्थान में वंदे मातरम्' गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अलवर में नगर निगम और नगर विकास न्यास (यूआईटी) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके की गयी। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।इसके पश्चात वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में वन मंत्री संजय शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं बल्कि भारत माता के प्रति समर्पण और त्याग की भावना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन पूरे राज्य में किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम के बाद स्मारक से हरी झंडी दिखाकर सफाई मशीनों और अग्निशमन वाहनों को रवाना किया गया।स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लाल डिग्गी तालाब परिसर में श्रमदान भी किया गया, जिसमें अधिकारी, नगर निगम कर्मी और आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति तीनों ही हमारी जिम्मेदारी हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वंदे मातरम की भावना को जीवन में उतारें और देश निर्माण में अपना योगदान दें।
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देशभर में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अलवर में भी नगर निगम और यूआईटी के संयुक्त नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित