अलवर , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में राधा ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो और शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम विक्रम उर्फ मोनू और मोहित उर्फ मौली हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और दोनों लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं। इस वारदात में पुलिस पहले ही एक आरोपी को पकड़ चुकी है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को दबोंचने में सफलता हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित