अलवर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी साइबर अपराध थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने सोमवार को बताया कि विभिन्न फर्मों और व्यक्तियों के बैंक खातों को कमीशन पर हासिल करके साइबर ठगों को उपलब्ध कराने वाले बदमाश अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। अंकित के कब्जे से 38 विभिन्न बैंकों की चेकबुक, चार पासबुक, 20 एटीएम कार्ड, आठ क्यूआर कोड, एक स्वाइप मशीन, नौ मोबाइल फोन, नौ रबर मोहरें, एक इंक पैड और दो लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी से खुलासा हुआ कि अभियुक्त के कब्जे वाले खातों पर राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (1930) पर पूरे भारत में विभिन्न राज्यों से 183 साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें ठगों ने 122 करोड़ 21 लाख 59 हजार 57 रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया हैं।
श्री किरण ने बताया कि इस मामले में पूर्व में दो अन्य अभियुक्त राशिद और अजमत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके कब्जे से 11 चेकबुक, चार एटीएम कार्ड, चार क्यूआर कोड, एक स्वाइप मशीन और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए थे। इन बदमाशों के खातों पर 96 शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें 61 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में संदीप शर्मा को भी गिरफ्तार गया जो इस ठगी की तीसरी कड़ी है। इसके बाद के आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित