अलवर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में अलवर शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और आमजन को राहत देने के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए बुधवार को नगर निगम कार्यालय से लेकर अशोक टॉकीज सर्किल तक अतिक्रमण हटाये।

इस दौरान फुटपाथ और सड़कों पर कब्जा जमाये दुकानदारों को मौके पर चेतावनी दी गयी, जबकि कई जगह सामान जब्त किया गया।

राजस्व अधिकारी निशा लखानी ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों में लंबे समय से व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है और आम जनता को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई व्यापारी निगम की कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं। विरोध के बावजूद अभियान बिना रुकावट जारी रहेगा।

श्री लखानी ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है और बार-बार नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि अलवर को स्वच्छ, सुगम और व्यवस्थित शहर बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित