जयपुर , नवम्बर 11 -- राजस्थान में अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि रंगाई का काम करने वाला ओम प्रकाश उर्फ ओमी (26) शराब पीने का आदी है। आठ नवम्बर को वह जयपुर से अपने हादरहेड़ा गांव आया था। ओम प्रकाश ने शराब के नशे में उसी रात अपने सोते हुए माता-पिता के सिर पर किसी भारी हथियार से चोट मारकर दोनों की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के अलग दल गठित किये जिन्होंने आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी। कड़ी मशक्कत के बाद ओमप्रकाश को रेवाड़ी (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया गया। ओमप्रकाश के कब्जे से मृतका के पैर से निकालकर ले जाया गया एक चाँदी का कड़ा भी बरामद किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित