अलवर , जनवरी 09 -- राजस्थान में अलवर जिले के बेहतुकला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गयी है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला नासिर खान (32) अलवर जिले के जावली क्षेत्र से भट्टे पर मजदूरी करने के बाद किसी अन्य स्थान पर जा रहा था। इसी दौरान जावली रोड के समीप सामने से आ रहे तेज गति के ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित