अलवर, सितंबर 28 -- राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पिपरोली गांव में शनिवार रात जमीन विवाद के चलते के दो परिवारों के बीच हुये झगड़े में 12 लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि इस झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें 12 लोग रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय भिजवाया। इनमें से दो घायलों को जयपुर भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, उस पर पहले से ही न्यायालय में मामला विचाराधीन हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित