अलवर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में अलवर में मंगलवार रात को एक व्यक्ति ने बाड़मेर एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
राजकीय रेलवे पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बीच का मोहल्ला निवासी मनोज (57) मंडी में आढ़त का काम करता था। वह शाम को अपने घरवालों से यह कहकर निकला था कि वह खैरथल जा रहा है, लेकिन रात करीब आठ बजे अलवर जंक्शन से करीब 50 मीटर दूर उसने बाड़मेर एक्सप्रेस के आगे छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया जहां से बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित