अलवर , जनवरी 02 -- केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि अलवर में 'अलवर मैराथन' आठ जनवरी को आयोजित की जाएगी और इस दौड़ को इंटरनेशनल टाइगर मैराथन नाम दिया गया है।
श्री यादव ने शुक्रवार को राजस्थान में अलवर में बताया कि इसमें देश-विदेश के मैराथन धावक शिरकत करेंगे। इसका आयोजन जंगल और बाघों के संरक्षण के लिए किया जा रहा है और शायद यह देश का इस तरह का पहला आयोजन है। उन्होंने बताया कि इसके संयोजक पूर्व पार्षद अरुण जैन और सहसंयोजक गगन सिंह को बनाया गया है । इसके लिए शहर की समितियां गठित कर दी गई हैं। वह आज विभिन्न समितियां से मिलेंगे और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा काम किया जाएगा।
श्री यादव ने बताया कि इस आयोजन के लिये अंतरराष्ट्रीय समन्वयक भी सात जनवरी तक आ जाएंगे। अलवर में सामुदायिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए अलवर शहर विधायक और राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने अच्छा काम किया है।
उन्होंने बताया कि सम्पर्क मार्गों के लिए केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने 823 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे अलवर जिले में काफी सड़कों का जुड़ाव होगा और यह सभी एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अलवर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित